अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन
मऊ : जनपद स्तर पर होने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर डा0 भीम राॅव अम्बेडकर स्पोर्ट स्टेडियम में जनपद एवं तहसील सदर की संयुक्त रूप से कार्यक्रम होगा जिसके नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर होगें तथा सहायक प्रभारी समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी होगें तहसील तथा विकास खण्ड मु0बाद गोहना का कार्यक्रम बरामदपुर डिग्री कालेज में सम्पन्न होगा जिसके नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी मु0बाद होंगे।
विकास खण्ड तथा तहसील घोसी का कार्यक्रम सर्वोदय पी0जी0 कालेज में सम्पन्न होगा। विकास खण्ड तथा तहसील मधुबन का कार्यक्रम विवेका नन्द पाती रोड मधुबन में सम्पन्न होगा। विकास खण्ड परदहां तथा तहसील सदर का कार्यक्रम पर परदहा विकास खण्ड पर सम्पन्न होगा। विकास खण्ड कोपागंज का कार्यक्रम प्राचिन गौरी शंकर मन्दिर पर सम्पन्न होगा। विकास खण्ड रतनपुरा का कार्यक्रम नेहरू इण्टर कालेज रतनपुरा में सम्पन्न होगा। विकास खण्ड बडरांव का कार्यक्रम राम लगन गल्र्स डिग्री कालेज में सम्पन्न होगा। विकास खण्ड रानीपुर का कार्यक्रम जनता इण्टर कालेज में सम्पन्न होगा। समस्त विकास खण्ड के नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी होंगे।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को डा0 भीम राॅव अम्बेडकर स्पोर्ट स्टेडियम, मऊ में समय सुबह 07:00 बजे से 08:00 बजे तक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये साथ ही विकास खण्डों पर भी अधिकारी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सम्पन्न करायेगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरीशचन्द्र, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक बी0बी0सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आलोक कुमार, आर0टी0ओ0 श्याम लाल सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।