आरोपी एसएसबी जवानों पर नही हुई कार्यवाही तो होगा आंदोलन -धीरज गुप्ता
फारुख हुसैन
घटना में पत्रकार गम्भीर रूप से घायल हो गया था । घटना की सुचना पर पीड़ित पत्रकार महेश सिंह भदौरिया के साथ शहर के दर्जनों पत्रकारों ने कोतवाली में पहुचें एएसपी धनश्याम चौरसिया से मुलाकात की था और उन्होंने मामले की जांच करवाकर आरोपी जवानों के खिलाफ कर्रवाई की मांग की थी।जिसके फलस्वरूप एएसपी ने पत्रकारों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था । घटना को बीते हुए समय बढ़ता जा रहा है परंतु पुलिस के द्वारा अभी किसी तरह जांच नहीं हो पाई है और न ही आरोपी जवानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर सकी है। पुलिस की इस लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर पत्रकारों में खासा रोष व्याप्त हो गया है। प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इण्डिया के तहसील अध्यक्ष धीरज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जल्द ही पुलिस ने आरोपी एसएसबी जवानों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नही की तो पत्रकार आन्दोलन के लिए विवश होंगे।