बीमार सजायाफ्ता कैदी ने तोड़ा दम
मो आफताब
इलाहाबाद। नैनी सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता वैहृदी की लम्बी बीमारी के बाद मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचयातनामा करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। परिजनों को सूचना दी गयी है। उनके आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार के रहने वाले कमलेश कुमार पुत्र रामचन्द्र को 20 नवम्बर 2007 में एचसी नम्बर 186/2000, अपराध संख्या 125/03 के अन्तर्गत 302 आईपीसी के प्रकरण में थाना कौंधियारा के अन्तर्गत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या १५ इलाहाबाद द्वारा आजीवन कारावास की सजा हुई थी। उसे 20 नवम्बर 2007 को नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल कराया गया था। बीमार होने पर सात जून को उसे जेल पुलिस ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान 13 जून को दोपहर में डेढ़ बजे मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए चीरघर भेज दिया। पुलिस मृतक की मां भगवती देवी को सूचना दे दी गयी है। परिजनों के आने के बाद शव का अन्त्य परीक्षण किया जायेगा।