बलिया की लाडली खो-खो मे अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया से उडान भरेगी
अंजनी राय
बलिया। राष्ट्रीय फलक पर अपनी सफलता का डंका बजा रही बलिया की खो-खो अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया में उडान भरेगी। मंगलवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया ने अपनी पुरुष और महिला टीम की जो घोषणा की, उसमें बलिया की मृगेन्दु राय भी शामिल है।
सिकंदरपुर क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी (हाल मुकाम-जीराबस्ती) शत्रुंजय स्वरूप शर्मा और मीना राय की बेटी मृगेंदु राय के चयन से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। साउथ एशियाई खेल में गोल्ड मेडलिस्ट बन चुकी मृगेन्दु फिलहाल बंगलौर में एनआईएस कर रहीं हैं। मृगेन्दु की सफलता पर उनके गुरू व खो-खो कमेटी के प्रदेश सचिव विनोद सिंह ने खुशी जाहिर की है।
मृगेन्दु के शब्दों में…
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ती गई रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।