पति की बेवफाई के बाद अनशन पर बैठी पत्नी, प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई ना होता देख उठाया कदम
अग्रसेन विश्वकर्मा
देवरिया,29 जून। जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र की एक महिला अपने पति द्वारा किए गए बेवफ़ाई के विरोध में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अनशन पर बैठ गई। महिला ने प्रशासन को चेतावनी दिया कि अगर उसके पति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वह अनशन जारी रखेगी।
देवरिया,29 जून। जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र की एक महिला अपने पति द्वारा किए गए बेवफ़ाई के विरोध में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अनशन पर बैठ गई। महिला ने प्रशासन को चेतावनी दिया कि अगर उसके पति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वह अनशन जारी रखेगी।
बताते चलें कि भलुअनी थाना क्षेत्र की सुलोचना का बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम चकरा उपाध्याय निवासी ब्रिजेश के साथ संबंध हो गया था दोनों 3 वर्ष तक एक साथ किराए के मकान में रह रहे थे कुछ समय सब ठीक ठाक रहा एक दिन अचानक बृजेश सुलोचना को झांसा देकर घर चला गया जब इसकी भनक सुलोचना को लगी कि उसका पति उसे छोड़ कर अपने गांव रहने लगा है तो वह बीते 22 जून को पूरे बैंड बाजे के साथ धूमधाम से बृजेश के गांव बारात लेकर निकल पड़ी अभी वह गांव के कुछ दूरी पर ही थी की इसकी भनक बृजेश के घर वालों को लग गई और वह सुलोचना के साथ- साथ पूरे बारातियो पर ईंट पत्थर से वार कर दिए इसकी सूचना पुलिस पाते ही मौके पर पहुंची और सुलोचना समझा-बुझाकर तथा कार्यवाही का आश्वासन देकर उसे घर भेज दिया । कुछ दिन बीत जाने के बाद बृजेश पर कोई कार्यवाही ना होते देख सुलोचना आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अपने सहयोगियो के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई साथ ही यह भी चेतावनी दी कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो वह अपने अनशन को जारी रखेगी।