हश्दुश्शाबी अब सीरियाई सीमा पर, दाइश के गढ़ रक्क़ा में प्रवेश के लिए तैयार
समीर मिश्रा
इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी देश में दाइश को पराजित करने के बाद अब सीरिया में उसके ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए तैयार है। इराक़ी स्वयं सेवी बलों के प्रवक्ता का कहना है कि मूसिल में दाइश के ख़िलाफ़ लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है और इराक़ी स्वयं सेवी बल अब सीरिया से लगी सीमा तक पहुंच गए हैं।
हश्दुश्शाबी के प्रवक्ता करीम नूरी ने अलमयादीन टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, उनके लड़ाके अब सीरिया की सीमा तक पहुंच गए हैं और वे बहुत आसानी से उत्तरी सीरिया के रक्क़ा में प्रवेश कर सकते हैं। नूरी का कहना था कि अगर सीरियाई सरकार इराक़ी स्वयं सेवी बलों को दाइश से निपटने के लिए आमंत्रित करती है तो सीरिया में दाइश का काम ख़त्म समझा जाए। इराक़ के बद्र संगठन के महासचिव हादी आमेरी ने भी कहा है कि सीरिया में दाइश के ख़िलाफ़ लड़ाई में भाग लेना, दमिश्क़ सरकार के साथ समन्वय बनने पर निर्भर करता है।