बलिया – अवैध शराब के साथ दो चढ़े पुलिस के हत्थे
अंजनी राय
बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया सुजाता सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के अभियान में नरही पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्तो को गिरफ्तारकिया गया, आज दिनांक 16/06/2017 समय 04.00 बजे प्रभारी निरीक्षक नरही देख भाल क्षेत्र भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबीर सुचना मिली की गड़वार की तरफ से एक बोलेरो वाहन संख्या UP 41 N 4151 से अवैध शराब लेकर बिहार की तरफ ले जा रहा है अगर तेजी बरती जाय तो पकडा जा सकता है
मुखबीर की बातो को विश्वास में लेते हुवे प्रभारी निरीक्षक नरही मय हमराह गड़वार मोड़ पर पहुचे, सामने से आ रही वाहन को रोकने का प्रयास किया गया मगर वाहन नही रूका तो वाहन का पीछा कर के वाहन को पलियाखास के सामने रोक लिया गया। वाहन को चेक किया गया तो वाहन में से 50 पेटी नाजायज चंण्डीगढ की बनी बाँम्बे बिस्की शराब व नकद 85400/ रुपये बरामद हुवा। इस सम्बन्ध में अभियुक्त 01- रोहित यादव पुत्र भुपराम यादव साकिन हरिहरपुर थाना गड़वार बलिया 02- पंचानन यादव पुत्र चन्द्रदीप यादव साकिन जनऊपुर थाना गड़वार बलिया के विरूद्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 864/17 धारा 60/63 आबकारी अधिनीयम व 419,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर चलान न्यायालय किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त –
01- रोहित यादव पुत्र भुपराम यादव साकिन हरिहरपुर थाना गड़वार बलिया।
02- पंचानन यादव पुत्र चन्द्रदीप यादव साकिन जनऊपुर थाना गड़वार बलिया।
बरामदगी – 50 पेटी नाजायज चंण्डीगढ की बनी बाँम्बे बिस्की शराब व नकद 85400/ रुपये।
दिनांक 16.06.2017