विश्व भर में हर दिन एक लाख लोगो में से दस लोग ब्रेन ट्यूमर की वजह से मर जाते है, डॉ. संजय सिंह
आसिफ रिज़वी
मऊ। विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के अवसर पर लोगो को जागरूक करते हुए शारदा नारायन हास्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेश्लिस्ट डा0 सुजीत सिंह ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर दिवस प्रति वर्ष 8 जून को मनाया जाता है। डा0 सिंह ने बताया कि विश्व भर में हर दिन एक लाख लोगो में से दस लोग ब्रेन ट्यूमर की वजह से मर जाते हैं। ब्रेन ट्यूमर सबसे घातक बीमारीयों में से एक है।
समय रहते इसका इलाज नही कराया गया जो ये जानलेवा साबित हो सकती है। जब मानव शरीर में कोशिकाओ की अनावश्यक वृद्वि हो लेकिन शरीर को इन अनावश्यक वृद्वि वाली कोशिकाओं की आवश्यकता न हो तब इस अवस्था को ही कैंसर के नाम से जाना जाता है। ब्रेन के किसी हिस्से में पैदा होने वाला असामान्य कोशिकाओं की वृद्वि ब्रेन ट्यूमर के रूप में प्रकट होती है। ब्रेन ट्यूमर के लक्षण के बारे में बोलते हुए डा0 सुजीत सिंह ने कहा कि ब्रेन के हिस्सें में होने वाले बदलाव के आधार पर सिर दर्द,दौरा,दृष्टि समस्या ,उल्टी और मानसिक परिवर्तन जैसे लक्षण हो सकते है। अत्यधिक विशिष्ट समस्याएँ जैसे कि चलने ,बोलने और इन्द्रियबोध में परेशानी हो सकती है। अन्त में उपचार के बारे में उन्होने बताया कि ब्रेन ट्यूमर का उपचार रेडियोथेरेपी , कीमोथेरेपी,एंटी सीजर दवाओ द्वारा हो सकता है।