चोरी की वाहनों पर मानवाधिकार का बोर्ड लगा कर रौब दिखाते थे ये वाहन चोर
जावेद अंसारी
वाराणसी। जिले में आये दिन हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के पर्दाफ़ाश में लगी जिला पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता उस वक़्त हाथ लगी जब जैतपुरा थानान्तर्गत हनुमान तिराहे पर मोटरसाइकिल वर्कशॉप से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। ये शातिर चोर चोरी की मोटर साईकिल पर मानवाधिकार का बोर्ड लगाकर चलते थे ताकि इनकी पकड़ न हो सके.
इस सम्बन्ध में एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया की पिछले कई दिनों से शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ गयी थी। चोर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पार्क गाड़ियां चुरा ले जाते हैं। ऐसे में क्षेत्राधिकारी चेतगंज के नेतृत्व में एक टीम इन वाहन चोरों की तलाश में लगी थी। इसी क्रम में आज जैतपुरा थानाक्षेत्र के हनुमान मंदिर तिराहे पर एक मोटर साईकिल वर्कशॉप से चोरी की मोटर सायकल सहित दुकान पर मैकेनिक सुनील और विजय को गिरफ्तार किया है. ये दोनों वाहन चोरी करके लाते थे.एसएसपी ने बताया कि विजय चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स बेचता था। इनके पास से बरामद चार अदद मोटरसाइकिलों में से एक के आधे से ज़्यादा पार्ट विजय मार्केट में बेच चुका है।