वाराणसी पुलिस द्वारा सट्टेबाजों और जुआरियों को पकड़ा गया रंगे हाथों
राजू प्रजापति.
वाराणसी
में जुआरियों और सट्टेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जुआरियों
और सट्टेबाजों को रंगे हाथों पकड़ा गया है ।गौरतलब है कि जेतपुरा
थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र एवं उनकी टीम को सूचना मिली कुछ लोग अलई पुरा
स्टेशन के पास जुआ खेलते हैं एवं सट्टा लगाते हैं।इस सूचना पर पुलिस की 4
टीम ने सट्टेबाजों और जुआरियों को चारों ओर से घेरते हुए मौके से कुल 10
जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया जिसमें दो जुआरियों के पास से 25 ग्राम
हीरोइन एवं एक जुवारी के पास से ढाई किलोग्राम गांजा और कोई कुल 6566 रु
प्राप्त हुए पुलिस द्वारा चांद बाबू, राजू ,सोनू खरवार,सचिन राय, रमजान
,बाबू शर्मा ,पंचम यादव ‘शमसुद्दीन ,मु जुबैर, मु लतीफ़ को गिरफ्तार किया
गया।बरामदगी करने वाली टीम में एस ओ श्री संजीव कुमार मिश्र, श्री अनिल
कुमार,शिवानन्द कुमार,दुर्गेश वर्मा,अवनीश यादव,अवधेश गौड़, मनोज
यादव,नन्दकिशोर,रामशीष सिंह,राजेश कुमार,सलाउद्दीन खां, रविकांत पांडे,
सन्नी कुमार शामिल थे।
में जुआरियों और सट्टेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जुआरियों
और सट्टेबाजों को रंगे हाथों पकड़ा गया है ।गौरतलब है कि जेतपुरा
थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र एवं उनकी टीम को सूचना मिली कुछ लोग अलई पुरा
स्टेशन के पास जुआ खेलते हैं एवं सट्टा लगाते हैं।इस सूचना पर पुलिस की 4
टीम ने सट्टेबाजों और जुआरियों को चारों ओर से घेरते हुए मौके से कुल 10
जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया जिसमें दो जुआरियों के पास से 25 ग्राम
हीरोइन एवं एक जुवारी के पास से ढाई किलोग्राम गांजा और कोई कुल 6566 रु
प्राप्त हुए पुलिस द्वारा चांद बाबू, राजू ,सोनू खरवार,सचिन राय, रमजान
,बाबू शर्मा ,पंचम यादव ‘शमसुद्दीन ,मु जुबैर, मु लतीफ़ को गिरफ्तार किया
गया।बरामदगी करने वाली टीम में एस ओ श्री संजीव कुमार मिश्र, श्री अनिल
कुमार,शिवानन्द कुमार,दुर्गेश वर्मा,अवनीश यादव,अवधेश गौड़, मनोज
यादव,नन्दकिशोर,रामशीष सिंह,राजेश कुमार,सलाउद्दीन खां, रविकांत पांडे,
सन्नी कुमार शामिल थे।
Good job
http://www.indiaa2znews.in