जेठवार दोहरे हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग
अंजनी राय
बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार में 29 मई की रात्रि में निर्मला राय के मकान पर जेठवार निवासी कु. खुशबू राय एवं फेफना थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ निवासी अजीत गोंड की आनर किलिंग दोहरे हत्याकांड की सीबीआई/सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग को लेकर सोमवार को मृतक अजीत के माता-पिता सहित परिवार के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
मृतक की माता श्रीमती शैल देवी एवं पिता अनिल गोंड ने संयुक्त रूप से कहा कि मेरे पुत्र अजीत गोंड को धोखे से जेठवार स्थित निर्मला राय के मकान पर साजिश के तहत बुलाकर हत्या कर दी गई तथा अपराध छिपाने के लिए झूठी कहानी गढ़ दिये कि अजीत गोंड ने कु. खुशबू राय की हत्या करने के बाद स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है, जबकि अजीत को गोली लगने के साथ ही उसके शरीर पर आगे-पीछे लगभग 10-12 चाकू मारने के निशान थे। आत्महत्या करने वाला व्यक्ति आपने आपको कई-कई बार चाकू से नहीं मार सकता है। यह पूरा मामला आनर किलिंग का है। दोहरे हत्याकांड का पर्दाफास सीबीआई/सीबीसीआईडी जांच से ही संभव है।