आज़मगढ़ : राहुल प्रेक्षागग्रृह मे जिलाधिकारी ने किया बैठक
यशपाल सिंह
जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के 2011 जनगणना के आधार पर पात्र परिवारों को सरकार शौचालय निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराती है, परन्तु समाज के धनी वर्ग द्वारा शौचालय का निर्माण न कराना अत्यन्त खेद का विषय है तथा इसके लिए उन्हें पर्याप्त जागरूकता प्रदान करने की आवश्यकता हैै। उन्होेने ग्राम प्रधानों से कहा कि वें क्षेत्रीय लोगो में जागरूकता फैलाएं। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी जीतेन्द्र कुमार मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लाक तहबरपुर के सुरियाडीह गांव को माॅडल के रूप में चिन्हित करते हुए स्वच्छता सम्बन्धी समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित कर आम जनता में जागरूकता के साथ खुले में शौच मुक्त तथा स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।