दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की बंदी की हुई घोषणा वन्य जीव प्रेमियों में छाई उदासी
फारूख हुसैन
पार्क में घूमने के लिए काफी दूरदराज व विदेशी पर्यटक आते हैं जिसमें पुरुष व महिलाये एवं बच्चे शामिल होते हैं पार्क में शेर,चीता, भालू, हिरन,हाथी,एवं जंगली सूअर,अजगर व पानी के किनारे मगरमच्छ और गैंडे आदि के दर्शन खुले मैदानों में हो जाते है।यह दुधवा नेशनल पार्क विश्व में दूसरा स्थान एवं उत्तर प्रदेश का एक मात्र उद्यान है जिसके खुलते ही यहाँ काफी पर्यटकों की भीड़ बनी रहती है आज अंतिम दिनों के चलते सीतापुर जिले से दो परिवारों ने पार्क में घूमने व शेर आदि को देखने के लिए आये जिनके साथ महिलाये व बच्चे एवं पुरुष भी थे।पार्क में जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग होती है जिसमे ठहरने केे लिये आधुनिक डैमेन्टरी हाल,ऐ सी रूम व खाने पीने आदि व्यवस्था रहती है।पार्क के अंदर जाने के लिए पार्क में गाड़ियां जिप्सी व हाथी उपलब्ध है जिसका सरचार्ज पड़ता है।एवं पार्क टहलाने के लिए गाईड महिला व पुरुष भी है जिनका सरचार्ज पड़ता है। पार्क 2015-16 में 21904 पर्यटकों में 84 पर्यटक विदेशी आये, कुल आमद 40.04 लाख रूपए व 2016-17 में 23359 पर्यटकों में 112 विदेशी पर्यटक व कुल आमदनी 45.42 लाख रूपए हुई जो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पार्क की इनकम अधिक रही।