बीडीओ साहेब जब भरत प्रसाद को ही दुकान आवंटित करना था तो फिर मतदान की बात क्यों ?
ग्रामीणों ने कहा – जब अधिकारी ही करेंगे बेईमानी, कैसे होगा न्याय
अग्रसेन विश्वकर्मा
लार। लार विकास क्षेत्र के तकिया धरहरा में गुरुवार को कोटे की दुकान का चयन होना था। ग्रामीण गुप्त मतदान की मांग कर रहे थे। सलेमपुर के एस डी एम ने भी गुप्त मतदान कराने का निर्देश दिया था। मौके पर गयी लार की बीडीओ ने जब गुप्त मतदान नही कराया तो गाव के पूर्व प्रधान हीरा यादव, प्रभुनाथ साहनी, बृजेश यादव, तारकेश्वर यादव, अवधेश यादव, अशोक साहनी, सचिता यादव, सत्यप्रकाश यादव आदि ने गुप्त मतदान के जरिये दुकान का चयन न होने का विरोध जताया।
मौके पर पहुंची बीडीओ सुधा सिंह के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाया। मौके पर गये उपनिरीक्षक संजय सिंह ने कहा हम केवल कानून व्यवस्था के लिए है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी बीडीओ ने एक तरफा कार्रवाई कर भरत प्रसाद के पक्ष में दुकान आवंटित करा दी।