विद्युत समस्यायों की सुधार के लिए छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन
अंजनी राय
बलिया। जनपद की विद्युत समस्याओं को लेकर छात्रनेताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के आह्वान पर विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रनेताओं एवं उपभोक्ताओं ने विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। कार्यालय में अधिशासी अभियंता के मौजूद न रहने पर छात्रों ने हंगामा भी किया। मौके पर पहुंचे उप अधिशासी अभियंता उमेश कुमार ने छात्रों की मांग को सुनने के पश्चात सुधार का आश्वासन दिया।
इस दौरान उपभोक्ताओं ने विभागीय कर्मचारियों पर अवैध वसूली की जांच की मांग की। कहा कि अधिभार छूट योजना के तहत नये विद्युत कनेक्शन लेने पर 1350 रुपये की जगह 1700 रुपये वसूले जा रहे है। मांग किया कि अधिभार छूट की तिथि बढ़ायी जाय, ताकि गरीब, किसान व उपभोक्ताओं को पुराना बिल जमा करने का मौका मिल सकें। एलईडी बल्ब वितरण एवं उसके एक्सचेंज करने हेतु लोग परेशान है।