देखे वीडियो कैसे एक भाजपा के मंत्री और भाजपा के सांसद सार्वजनिक मंच पर भिड़े एक दुसरे से.
(जावेद अंसारी)
बालाघाट। भाजपा सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही है. अपने कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को यह बताना चाहती है कि हम लोग सबको साथ लेकर चल रहे है, मगर ज़मीनी स्तर पर पार्टी के नेताओ में काफी अंतर्कलह है. इसकी बानगी अब सार्वजनिक मंचो पर भी दिखाई देने लगी है जब किसानो के मुद्दे को लेकर एक सांसद और एक मंत्री सार्वजनिक मंच पर एक दुसरे के शाब्दिक कपडे उतारने लगे, चल रहे सम्मान समारोह में अचानक एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप कि झड़ी लगाने लगे, बात बढती देख आयोजक मंडल के लोगो ने आकर बीच बचाव किया. घटना बालाघाट की है,
शहर में भाजपा द्वारा सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में बतौर अतिथि मंत्री विसेन और सांसद बोध सिंह भगत मंच पर आसीन थे, कार्यक्रम के शुरू से ही दोनों के बीच एक तनाव दिखाई दे रहा था, कार्यक्रम के अंत में जब दुशाला देकर सम्मानित करने का कार्यक्रम चल रहा था, उसी बीच दोनों के बीच पहले चल चल जैसे शब्द शुरू हुवे फिर अचानक दोनों ने एक दुसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोपो की झड़ी लगा दिया.बताया जाता है कि विवाद यशोदा सीड्स को लेकर शुरू हुआ था फिर अचानक दोनों एक दुसरे पर शब्दों से हमला करना शुरू हो गए, अपना कार्यक्रम ख़राब होते दे आयोजक मंडल ने मंच पर आकर बीच बचाओ शुरू कर दिया. मगर वाकयुद्ध दोनों तरफ से शुरू था,