आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के अवसर पर रामपुर में धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा
मनोज गोयल (मण्डल प्रभारी)
आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के अवसर पर रामपुर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा,पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा रामपुर के ठाकुरद्वारा मंदिर,मिस्टर गंज से प्रारम्भ होकर रामपुर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः ठाकुरद्वारा मंदिर, रामपुर पर पहुँच कर संपन्न हुई।इस अवसर पर रथयात्रा के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया।रथयात्रा व पूजन पंडित सौरभ शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया।
गौरतलब है कि,भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथपुरी मंदिर, पुरी (ओडिशा) में आरम्भ होती है। यह रथयात्रा पुरी का प्रधान पर्व भी है।जिसमे भाग लेने के लिए हज़ारों, लाखों की संख्या में भक्त देश के सुदूर प्रांतों से आते हैं।लेकिन भक्तजनों द्वारा भगवान जगन्नाथ मंदिर,पुरी उड़ीसा के अलावा भी भारतवर्ष के विभिन्न शहरों में धूमधाम से रथयात्रा निकाली जाती है।