मिर्जापुर में राजीव गांधी की प्रतिमा को तोड़ा, कांग्रेसियों नें किया जमकर हंगामा
शबाब ख़ान
मिर्जापुर: प्रवेश में अपराध और अराजकता पर काबू पानें में पूरी तरह से विफल योगी सरकार को शनिवार देर रात फिर से एक झटका तब लगा जब जिले के आवास विकास कालोनी स्थित राजीव पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़ने की सूचना मिलते ही कांग्रेसजनों ने राजीव पार्क पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।
जिलाधिकारी के आवास पर कांग्रेस बड़ी संख्या में पहुंचे और मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई मांग किया। पूर्व मड़िहान विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने मूर्ति तोड़ने की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का अपमान कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन काल में अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ महापुरुषों की प्रतिमा भी अब सुरक्षित नहीं रह गई है। शनिवार की रात को कुछ अराजक तत्वों ने आवास विकास कालोनी स्थित राजीव पार्क में लगी प्रतिमा को तोड़ कर नाली में फेंक दिया। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर पुलिस बल और कांग्रेसजन मौके पर पहुंचे।
बड़ी सख्यां में जिला कांग्रेस के पदधिकारियों नें जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे से भेंट की और कार्रवाई की मांग किया। डीएम ने आश्वासन दिया कि अराजकतत्वों के खिलाफ 48 घंटे में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़ने की सूचना पर मिलने पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा की दुर्दशा को देख कर कांग्रेसजन काफी आक्रोशित हो गए और धरना प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने मूर्ति तोड़ने वालों पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मूर्ति तोड़ने वालों की पुलिस सक्रियता से तलाश में जुट गई है। पुलिस ने स्थानीय क्षेत्र में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को कब्जे में लेकर खंगालना शुरु कर दिया है।