सऊदी अरब दुनिया में वहाबियत का अगुवा – अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रमुख
करिश्मा अग्रवाल
यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रमुख ने कहा है कि जिस देश के हाथ में अब तक वहाबियत की बागडोर रही है और जिस देश ने विभिन्न इस्लामी देशों में इसे फैलाया है वह सऊदी अरब है। अन्सारुल्लाह आंदोलन के प्रमुख अब्दुलमलिक हौसी ने कहा कि सऊदी अरब और अमरीका के बीच बेहद गहरे संबंध हैं और ट्रम्प की रियाज़ यात्रा इसी का प्रमाण है।
उन्होंने बल दिया कि सऊदी अरब अमरीका के आदेशों के पालन को खुल्लम खुल्ला स्वीकार करता है इस लिए यह संभव नहीं है कि यमन की जनता एेसे लोगों पर निर्भर रहें तो अमरीका के दास हों। याद रहे सऊदी अरब यमन पर भीषण आक्रमण जारी रखे है और इस गरीब देश की घेराबंदी भी कर रखी है जिससे इस देश में लाखों लोग भुखमरी का शिकार हैं। अब तक हज़ारों लोग सऊदी बमबारी में मारे जा चुके हैं।