नमाज के दौरान आरती करने को लेकर दो समुदाय में विवाद
शबाब ख़ान
वाराणसी: कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ (दारानगर) इलाके में स्थित मस्जिद में गुरुवार की शाम मग़रिब के नमाज के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा आरती करने से विवाद हो गया। सूचना पाकर एसपी सिटी डीके सिंह और सीओ कोतवाली राजेश श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार दोनों पक्ष को शांत करा कर कोतवाली थाने लाया गया। वहीं सुरक्षा के नजरिये से मौके पर पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई है।
हरतीरथ (दारानगर) इलाके में आलमगीर सिया मस्जिद और कृत्तिवासेश्वर महादेव का मंदिर है। मग़रिब के नमाज के दौरान स्थानीय लोग पूजा और आरती करने लगे। इस बात से तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पाकर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के साथ आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एसपी सिटी डीके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मुतवल्ली जहीर, एम. हुसैन, चन्द्रभुषण शुक्ला, विद्या सिंह, श्याम किशोर, मदनमोहन बेनवंशी समेत अन्य लोगों से बात कर समझौता करा दिया गया है।