आजमगढ़ – जिले में 11 सौ लीटर अवैध शराब के साथ 18 अभियुक्त गिरफ्तार

यशपाल सिंह.
आजमगढ़. पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अजय कुमार साहनी के निर्देशन में  कल दिनांक – 08.07.2017 से लगातार चलाये जा रहे अवैध शराब की छापेमारी एवं जागरूकता अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन किया गया जिसमे उक्त टीम द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्रों में छापेमारी के क्रम में 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार  गया तथा 11 सौ लीटर अवैध शराब बरामद किया गया, 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया व 20 भट्टियों को नष्ट किया गया।

  1. थाना-महाराजगंज से नागेन्द्र पुत्र सुन्दर, निवासी-जमीलपुर, महाराजगंज,  आजमगढ़।
  2. थाना-पवई से जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व. विजय बहादूर यादव, निवासी-हमजापुर, पवई, आजमगढ़।
  3. थाना-पवई से निक्कू पुत्र रामनवल, निवासी-बलईपुर, पवई, आजमगढ़।
  4. थाना-पवई से दीपक पुत्र लालता, निवासी-बलईपुर, पवई, आजमगढ़।
  5. मेंहनगर से सुधेश सिंह पुत्र विजय नारायण सिंह, निवासी-कटई, मेंहनगर, आजमगढ़।
  6. थाना-कन्धरापुर से मीना पत्नी गांधी निषाद, निवासी-सेहदा, कन्धरापुर, आजमगढ़।
  7. थाना-जहानागंज से श्रीराम पुत्र कल्लू, निवासी-अमदही, जहानागंज, आजमगढ़।
  8. थाना-निजामाबाद शर्मा राम से  पुत्र स्व. मंगला राम, निवासी-नियाउज, फूलपुर, आजमगढ़।
  9. थाना-फूलपुर से गंगादीन सोनकर पुत्र प्यारेलाल सोनकर, निवासी-जगदीशपुर, फूलपुर, आजमगढ़
  10. थाना-फूलपुर से विपिन यादव पुत्र राम समुझ यादव,निवासी-धर्मदासपुर, फूलपुर, आजमगढ़।
  11. थाना-फूलपुर से रिशु उर्फ अजीत सिंह पुत्र सुरेन्द्र नाथ सिंह, निवासी-बनवीरपुर,फूलपुर, आजमगढ़।
  12. थाना-अतरौलिया से दीपक निशाद पुत्र जीयालाल निषाद,निवासी-रतुआपार,अतरौलिया, आजमगढ़।
  13. थाना-अतरौलिया से अवधेष पुत्र लक्ष्मण, निवासी-दोमनुपर, अतरौलिया, आजमगढ़।
  14. थाना-अतरौलिया से रवि पुत्र सुमीरन, निवासी-दोमनपुर, अतरौलिया, आजमगढ़।
  15. थाना-सरायमीर से रोहित यादव पुत्र चन्द्रबली, निवासी- सिवाला, सरायमीर, आजमगढ़।
  16. थाना-मुबारकपुर से लौटू यादव पुत्र कुबेर यादव, निवासी-दाउदपुर कुर्मी, मुबारकपुर, आजमगढ़।
  17. थाना-मुबारकपुर से सुनीते पुत्र निहोरा, निवासी-हाजीपुर, मुबारकपुर, आजमगढ़। 
  18. थाना-मुबारकपुर से मुन्ना राजभर पुत्र सती राम राजभर, निवासी-कुकुरसंडा, मुबारकपुर, आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। 

आपराधिक इतिहास –
  • मु.अ.स. 364/16 धारा 272/273 भा.द.वि. व 60/63 आबकारी अधि0
  • मु.अ.स. 426/16 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट
  • मु.अ.स. 1222/08 धारा 272 भा.द.वि. व 60 आबकारी अधि0
  • मु.अ.स. 154/13 धारा 3/5 लोक सम्पत्ति क्षति निवा. अधि0

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *