एसएसबी ने पकड़ी 30 लाख की चरस, एक तस्कर गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी == जिले के भारत नेपाल सीमा पर संपूर्णनागर थाना क्षेत्र में खजुरिया रोडवेज बस स्टैंड के पास एसएसबी के जवानों ने एक व्यक्ति से चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से ढाई किलो चरस बरामद की है ।जिसमें बाद में जेल भेजा दिया गया ।जानकारी के अनुसार एस एस बी जवानों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर ढाई किलो चरस के साथ खजुरिया बस स्टैंड पर आने वाला है और वह चरस ले कर पीलीभीत जिले को जाने वाला है
तो इसी सुचना पर SSB ने अपना जाल बिछाया और जैसे ही वह व्यक्ति बस स्टैंड पर पहुंचा SSB के जवानों ने उसको कब्जे में ले लिया और चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से ढाई किलो चरस बरामद की । पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम रिंकू बताया है । तस्कर के पास से पकड़ी गई ढाई किलो चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख रूपय बताई जा रही है । SSB द्वारा गिरफ्तार किये गए तस्कर को संपूर्णनागर पुलिस को सौंप दिया है जहां से पुलिस ने उसे जेल भेज दिया ।