रामपुर – दो अलग अलग घटनाओं में डूबने से 3 बच्चों की मौत
रवि शंकर दुबे
रामपुर – पहाड़ों पर बरस रहे पानी के तेज़ रफ्तारी से मैदानी इलाके में आने से नदियाँ उफान पर है, रामपुर में उफान पर आई नदियाँ जानलेवा हो गयीं हैं ।दो अलग अलग घटनाओं में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी ।दो बच्चे तहसील स्वार में कोसी नदी में डूब गये जबकि एक बच्चा रामपुर की तह्सील बिलास्पुर में भाकड़ा नदी में डूब कर मर गया ।बच्चों की मोतों पर क्षेत्र में गम पसरा हुआ है। लोग अपने बच्चों को नदियों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
उफान पर आई नदियाँ बच्चों के लिए मौत का कुआँ साबित हो रही है ।रातों रात पानी का स्तर बढ़ जाने से जिस तट पर बच्चे रोजाना खेलते और नहाते थे अब वही पानी बढ़ जाने से बच्चे डूब रहे हैं ।तहसील स्वार के पास कोसी नदी के किनारे नहाने गए चार बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गयी जबकि दो बच्चों को बचा लिया गया।
इसके अलावा एक बच्चा बिलासपुर तहसील क्षेत्र में भाकड़ा नदी में डूब गया । इन दोनों घटनाओं में मासूमों की जान जाने से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है ।गोता खोरों ने डूबने वाले बच्चों के शव नदी से निकाले ।प्रशासनिक अधिकातियों ने लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है।