अमरनाथ यात्रा पर आतंक का साया, बस पर हमला, 7 तीर्थ यात्रीयो की मौत
आफताब फारुकी
जैसा कि इस बार शुरुआत से ही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला का ख़तरा बना हुआ था, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई है. जबकि 12 अमरनाथ यात्री घायल हुए हैं. मरने वालों में 5 महिलाएं हैं. आतंकियों ने पुलिस पार्टी को भी निशाना बनया. जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग जगहों पर आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाया है. आतंकियों ने यात्रियों से भरी बस पर हमला किया. जिसमे 7 यात्रियों की मौत हो गई. मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. हमले में कई लोग गमभीर रूप से घायल हुए हैं.
यह हमला अनंतनाग के पास बटेंगू में हुआ जहां यात्रियों से भरी बस पर अतंकियों ने फायरिंग कर दी. बालटाल से लौट रही बस पर रात करीब 8:20 बजे यह हमला हुआ. आतंकी हमला करने के बाद फरार हो गए और सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है. जिस बस पर हमला हुआ है उस बस का नंबर GJ09Z9976 है और गुजरात के साबरकांठा से रजिस्टर्ड है. बस में 17 लोग सवार थे. घायलों को श्रीनगर और अनंतनाग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
पुलिस का कहना है कि हमले में निशाने पर अमरनाथ यात्रा नहीं थे, बल्कि हमला सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था. बस यात्रियों को मिली सुरक्षा का हिस्सा नहीं थी. इसके कारण वह फायरिंग के निशाने पर आ गई. आतंकी हमला दो अलग-अलग जगहों पर यात्रा की सुरक्षा में लगे जवानों पर हुआ|