78655 किसानों का 311 करोड़ रुपये का ऋण हो सकता है माफ
बलिया। जनपद में फसल ऋण मोचन योजना अन्तर्गत किसानों के ऋण माफी की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। किसानों का डाटा सभी सम्बन्धित बैंक को भेज दिया गया है। सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है कि सभी लघु एवं सीमांत किसानों का आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर एवं खतौनी का गाटा नम्बर भर कर तत्काल जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध करा दें, ताकि समय से किसानों के ऋण को माफ किया जा सके।
बता दें कि जनपद के कुल 78655 किसानों का लगभग 311 करोड़ रुपये माफ किया जाना है। जिन किसानों का आधार केसीसी में फीड है, उनको केवल अपना मोबाइल नम्बर एवं खतौनी का गाटा नम्बर ही फीड करना है। जिन किसानों का अभी तक आधार नहीं बना है, वे तत्काल बनवा लें। अन्यथा योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।