रेल बाजार प्रभारी के चक्रव्यूह में फसे वाहन चोर
मो0 नदीम व् समीर मिश्रा
कानपुर 23 जुलाई 2017- जहां एक तरफ अपराधियो ने चोरी डकैती व् लूट की ताबड़ तोड़ वारदातो को अंजाम देकर लोगो में भय व्याप्त किया हुआ है तो वही दूसरी तरफ जनपद की वरिष्ट पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोनिया सिंह ने भी ये ठान लिया है कि जनपद को अपराध व् अपराधियो से भयमुक्त कराकर ही दम लेंगी
इसी क्रम में बीती रात थाना रेल बाजार अंतर्गत सुजात गज सी ओ डी क्रासिंग तिराहे पर थाना प्रभारी संतोष कुमार के निर्देश से अपराधियो की धरपकड़ को लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था जिसमे शक के आधार पर ताज उर्फ़ ताजू व् वहीद को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियो ने कई जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली साथ ही उनकी निशान देही से पाँच वाहन भी बरामद किये गए जिसमे एक एक्टिवा भी है जिन्हें कुछ माह पूर्व ही चोरी किया गया था इसके अलावा अभियुक्तों की हिस्ट्री खंगालने पर पता चला है कि वहीद पहले से ही अपराधी है और थाना कर्नल गज से हिस्ट्रीशीटर है थाना रेल बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभितुक्तो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है रेल बाजार पुलिस की सर्तकता को देखकर ये बात तो तय हो गई है अगर जिले के सभी थाने की पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ड्यूटी निभाए तो अपराध व् अपराधियो का नामोनिशान मिट जाएगा जिससे लोग भय मुक्त होकर चैन की सास ले सकेंगे और पुलिस के प्रति लोगो की सोच भी बदलेगी