एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले अन्तरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़
शबाब ख़ान
वाराणसी : जनपद की पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। दूसरों के डेबिट/क्रेडिट/एटीएम कार्ड लेकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ आज वाराणसी क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेन्स विंग और बड़ागांव पुलिस की संयुक्त टीम नें कर दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि हरहुआ क्षेत्र में एसबीआई एटीएम के पास कार्ड बदलकर धोखे से एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह के लोग अपने वाहन के साथ मौजूद है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ागांव एसओ दिलीप कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और 4 अपराधियों को धर दबोचा। उनके बस से पुलिस को 30 एटीएम/डेबिट कार्ड, 4 क्रेडिट कार्ड, कैश, असलहा और सेंट्रो कार बरामद हुई।
गिरफ्तार बदमाशों में अकरम अंसारी और बृजेश कुमार आजमगढ़ के और आकाश और महेंद्र जौनपुर के मूल निवासी हैं। पूछताछ में चारों ने बताया कि हम वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया आदि जनपदों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। लोगों के एटीएम चुराकर उसके 16 अंकों से ऑनलाइन शापिंग कर लेते हैं या एटीएम से जब कोई पैसा निकलता तो उस समय स्टार बटन दबाकर प्रोसेस को रोक देते हैं, व्यक्ति के जाने के बाद फिर पैसा निकाल लेते हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से ओम नारायण सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच, उप निरीक्षक प्रेम नारायण सिंह, उप निरीक्षक राकेश सिंह, बड़ागाँव थाना प्रभारी दिलीप सिंह, का0 सुमन्त सिंह, रामभवन यादव, पुनदेव सिंह, सुरेन्द्र मोर्या, कुलदीप सिंह, चन्द्रसेन, रवि सिंह, सुनील राय आदि लोग शामिल रहे।