राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आवास का घेराव करने पहुंचे शिक्षा मित्र
रियाज़ अहमद.
कानपुर. कानपुर में शिक्षा मित्रों का आन्दोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आक्रोशित शिक्षा मित्र आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आवास का घेराव करने पहुंचे। जहां पुलिस ने राष्ट्रपति के घर के पहले बैरीकेटिंग लगा कर उन्हे रोक दिया।
जिसके बाद शिक्षा मित्रों ने सडक पर बैठ कर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिससे सडक पर जाम लग गया। इस दौरान एक शिक्ष मित्र बेहोश हो गया। जिसे पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। प्रदर्शऩ के दौरान शिक्षा मित्रों ने अपनी मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। शिक्षा मित्रों का कहना है कि जब तक उन्हे ससम्मान उनका पद वापस नही मिल जाता उनका आन्दोलन जारी रहेगा।