घाघरा के ‘हल्फा’ पर हांफा प्रशासन… अब ‘फ्लड फाइटिंग’
अंजनी राय
बलिया । बैरिया तहसील क्षेत्र के इब्राहिमाबाद नौबरार (अठगांवा) में घाघरा कटान सठिया ढ़ाला के सीध में काफी तेजी से होने लगा है। गांव के लोग भयभीत हो चले हैं। सभी अधिकारी लापरवाह बने हुए थे। कटान की सूचना जैसे ही गांव के लोगों ने अधिकारियों को दी, खलबली मच गई। सूचना पर सीडीओ व प्रभारी डीएम संतोष कुमार, सीआरओ त्रिभुवन विश्वकर्मा, एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक, बाढ़ खंड के सहायक अभियता अनिल कुमार इत्यादि मौके पर पहुंच गये। वहां हालात अभी से बेकाबू होने लगे है। घाघरा बीएसटी बांध की ओर तेजी से बढ़ती जा रही है।
गांव के लोगों का गुस्सा भी कटान देख सातवें आसमान पर था। बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की पहल पर अधिकारियों ने तत्काल ‘फ्लड फाइटिंग’ के रूप में कार्य कराने को कहा। वहीं आबदी की ओर 450 मीटर में कटानरोधी कार्य कराने का निर्देश सीडीओ ने दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों की इसी लापरवाही के चलते वर्ष 2014 में यह गांव भयंकर तबाही से गुजरा था। लगभग 200 एकड़ उपजाऊ खेतों को निगलने के बाद यही घाघरा मात्र 15 दिनों में लगभग 350 आलीशान मकानों को अपने गर्भ में ले ली थी। बावजूद इसके जिम्मेदार इस गांव के प्रति लापरवाह बने रहे। उनकी इसी लापरवाही से इस गांव के साथ बीएसटी बांध के अंदर की आबादी भी संकट में पड़ सकती है।