जुआ व् सट्टा मुक्त अभियान में एस. पी. (पूर्वी) के निर्देशन में बेकनगज में 17 जुआरी धरे गये
मो0 नदीम एव समीर मिश्रा
कानपुर 22 जुलाई 2017- वरिष्ट पुलिस उप महानिरीक्षक एव अधीक्षक श्रीमती सोनिया सिंह द्वारा जनपद को अपराधो से अपराध व् भयमुक्त करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एस पी पूर्वी अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में बीती रात अपराधी प्रव्रत्ति के 17 जुआरियो को कई थानो के पुलिस बल के साथ घेरा बन्दी करके गिरफ्तार किया गया है
कानपुर-शहर में जुए और सट्टे के बढ़ते ग्राफ पर लगाम लगाने के लिए एस पी पूर्वी अनुराग आर्य ने सभी थाना प्रभारियो व् अध्यक्षों को सख्ती से निपटने के लिए आदेशित किया हुआ है जिसके परिणाम स्वरुप बीती रात थाना बेकन गज प्रभारी अजय नारायण को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के अपराधी प्रवृत्ति के बाबू गन्जा के घर में काफी लोग जुआ खेल रहे है मामले की गम्भीरता को समझते हुए थाना प्रभारी ने इसकी एस पी पूर्वी को दी साथ ही पुलिस बल की मांग की मौके की नजाकत को समझते ही एस पूर्वी अपने लाव लश्कर के साथ पहुचकर क्षेत्र की घेराबन्दी करके बाबू गंजे के घर में दबिश दी जिसमे सत्रह जुआरी पकडे गए जिनके पास से दो नाजायज तमंचा पाँच सौ ग्राम चरस एक ताश की गड्डी साथ में एक लाख चौरानबे हजार तीन सौ रुपये बरामद किये गए गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना बेकन गज ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है इस मामले में पुलिस की एक्टिविटी देखकर एक बात तो साफ़ हो गई है अगर पुलिस अपने पर आ जाए तो अपराध और अपराधी चाहे जितना फड़फड़ाए पुलिस के चंगुल से निकल नहीं सकता है बशर्ते टीम की कमान अनुराग आर्य जैसे अधिकारियो के हाथो में हो तो