नहरों में पानी नहीं मिलने से किसान मायूस
वेदप्रकाश शर्मा /अन्जनी राय
बलिया : एक तरफ जहाँ सरकार किसानों को खेती के लिए तरह-तरह की योजनायें मुहैय्या करा रही है ।वहीं बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से खेतों में डाली गई धान की नर्सरी सूख रही है । वहीं रोप हुए धान भी पानी के बिना मुर्झा रहे हैं ।
दोहरीघाट सहायक परियोजना पंप कैनाल दोहरीघाट मुख्य नहर लघु डाल पंप नहर में अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया ।जबकि विभिन्न माध्यमों से किसान नहरों में पानी की सप्लाई की मांग कर रहे हैं ,लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी संजीदा नहीं है| चैनपुर के प्रगतिशील किसान प्रमोद मिश्र ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से फसलों के हित के मद्देनजर नजरों में शीघ्र पानी छोड़ने की मांग की है ।