आठ सूत्रीय मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
बलिया । प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से बुधवार को मिला। तीन माह के वेतन अन्तर का एरियर भुगतान की अविलम्ब मांग की गयी। इसके साथ एक जनवरी 16 से 22 जनवरी 16 के मध्य चयन वेतनमान प्राप्त करने वाले शिक्षकों का वेतन निर्धारण सातवें वेतन आयोग के सिफारिशों के अनुरूप करने, 22 दिसम्बर 16 के पश्चात चयन वेतनमान प्राप्तकरने वाले शिक्षकों का वेतन निर्धारण करने, लंबित पड़े कार्यो को यथाशीघ्र निस्तारित करने, अवकाश प्राप्त शिक्षकों का पेंशन तथा एरियर बिलों का भुगतान करने की मांग की गयी।
इससे पहले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल नवागत जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया और जनपद में आने पर उनका स्वागत किया गया। समायोजन में आने वाली दिक्कतों पर बीएसए का ध्यान आकृष्ट कराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी से उच्च प्राथमिक में प्रमोशन पर भी चर्चा की गयी।