राशन वितरण मे धांधली पर भड़के एसडीएम, कोटेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा
अंजनी राय
बलिया। विकास खण्ड बेलहरी की ग्राम पंचायत उदवंत छपरा के ग्रामीणों से दूरभाष पर मिली शिकायत पर उप जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने राशन दुकानदार हरिशंकर की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को अपनी आंखों से देखा। उपजिलाधिकारी के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर ने हल्दी थाने में शनिवार की शाम आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीत करा दिया।
बता दें कि ग्रामीणों ने कई बार पत्रक देकर गांव के वितरण व्यवस्था के खिलाफ शिकायत की थी। आरोप था कि दुकानदार रोस्टर के अनुसार वितरण नहीं करता है। इस बाबत उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार की शाम स्वयं पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर को लेकर उदवंत छपरा पहुंचे। दुकान में 29 बोरी पैक चावल तथा एक खुली बोरी चावल, 29 बोरी गेहूं तथा दो बोरी खुला गेहूं पाया गया। उनके द्वारा खाद्यान्न नहीं वितरण का कारण पूछा तो दुकानदार द्वारा बाबाधाम जाने की बात कहने पर पूर्ति निरीक्षक को आदेशित कर कहा कि जांच कर तत्काल आख्या प्रस्तुत करे। पूर्ति निरीक्षक की आख्या के बाद उपजिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।