कैमरे में कैद सुल्तानपुर की तेल चोरी
हरिशंकर सोनी
सुलतानपुर – साहब जब बड़े लोग चोरी करते है तो आप लोगो का कैमरा नही चलता हम छोटे कर्मचारियो के ऊपर ही सब का कैमरा चलता है और कारवाई भी हमी पर होती है क्योकि बडे लुटेरो को आप लोग नही छापेगे ,चोरी तो करेगे ही हम तो छोटे चोर है उतनी तो तनख्वाव भी नही है ठहरे जो संबिदा कर्मी. इस बात को कहने वाला और कोई नहीं बल्कि सरकारी वाहन के ईधन निकाल कर बेचने वाला कह रहा था. हुआ ये कि एक सरकारी वाहन से तेल निकाल रहे एक कर्मी का हमने फोटो लिया, हमको फोटो खीचता देख वाहन चालक ने हमसे इस बात को कहकर अपनी चोरी को छुपाना चाहते थे.
बताते चले ये मामला सुलतानपुर नगर पालिका के तथा कथित कर्मचारी की करतूत पर्यावरण पार्क के निकट गोमती नदी के किनारे कूड़ा डालकर लौट रहे कचरा वाहन के थे. वाहन का पहिया थमा शहर के पंत स्टेडियम के निकट. नगर पालिका सफ़ाई कर्मी बेख़ौफ़ होकर तेल चोरी करता रहा, जिसकी तस्वीर कैमरे मे कैद हो चुकी थी. सूत्रों की माने तो ये तेल चोरी का धंधा अर्से से हो रहा है लेकिन कारवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होने और कोई कारवाई नही होने से इनके हौसले बुलन्द है.