वाहन चेकिंग के दौरान कट्टा लगाए दो युवकों को रेल बाजार पुलिस ने धर दबोचा
समीर मिश्रा ब्यूरो साथ कैमरामैन मनीष गुप्ता
कानपुर
1/ 07/2017 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोनिया सिंह के
निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों को जड़ मूल से समाप्त करने की नियत से रेल
बाजार पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब चौकी इंचार्ज सुजातगंज
सुखराम सिंह रावत सी.ओ.डी.क्रॉसिंग के पास वाहन चेकिंग
लगाए हुए थे तभी उनकी नजर दो संदिग्ध युवको पर पड़ गई जो पुलिस को देखकर
भागने लगे तभी कांस्टेबल विजय सिंह ने दौड़ाकर दोनों युवकों को पकड़ लिया.
1/ 07/2017 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोनिया सिंह के
निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों को जड़ मूल से समाप्त करने की नियत से रेल
बाजार पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब चौकी इंचार्ज सुजातगंज
सुखराम सिंह रावत सी.ओ.डी.क्रॉसिंग के पास वाहन चेकिंग
लगाए हुए थे तभी उनकी नजर दो संदिग्ध युवको पर पड़ गई जो पुलिस को देखकर
भागने लगे तभी कांस्टेबल विजय सिंह ने दौड़ाकर दोनों युवकों को पकड़ लिया.
चौकी
इंचार्ज सुखराम सिंह यादव के मुताबिक दोनों युवकों के नाम क्रमश:आमिर खान व
मोहम्मद दानिश है जो बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा के रहने वाले बताए जा रहे
हैं उन्होंने बताया कि कल दिनांक 30/07/2017 को लगभग 8:00 बजे वाहन चेकिंग
लगाए हुए थे तभी दोनों युवकों को पकड़ा गया मौके से उनके पास से 12 बोर के
दो कट्टे व दोनों के पास से दो-दो कारतूस बरामद किए गए जिनको मुकदमा अपराध
संख्या 120 व 121 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है !
इंचार्ज सुखराम सिंह यादव के मुताबिक दोनों युवकों के नाम क्रमश:आमिर खान व
मोहम्मद दानिश है जो बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा के रहने वाले बताए जा रहे
हैं उन्होंने बताया कि कल दिनांक 30/07/2017 को लगभग 8:00 बजे वाहन चेकिंग
लगाए हुए थे तभी दोनों युवकों को पकड़ा गया मौके से उनके पास से 12 बोर के
दो कट्टे व दोनों के पास से दो-दो कारतूस बरामद किए गए जिनको मुकदमा अपराध
संख्या 120 व 121 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है !
गिरफ़्तारी करने वाली टीम में एस
आई सुखराम सिंह यादव उप निरीक्षक रोष पाल सिंह हेड कॉन्स्टेबल शकील अहमद,
कांस्टेबल अरविंद भदौरिया, कॉन्स्टेबल विजय सिंह, रहे मौजूद !
आई सुखराम सिंह यादव उप निरीक्षक रोष पाल सिंह हेड कॉन्स्टेबल शकील अहमद,
कांस्टेबल अरविंद भदौरिया, कॉन्स्टेबल विजय सिंह, रहे मौजूद !