पलिया विधायक रोमी साहनी ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जाना उनका हाल
बाढ़ पीड़ितों की 20000 (बीस हजार) रुपयों की मदद
पलिया कलां (खीरी)// वर्षा श्रतु के शूरू होते ही लखीमपुर खीरी जिले के तराई क्षेत्रों में बाढ की विनाश लीला शुरू हो जाती है और लोगों के हालात बद से बदतर हो जाते है । परंतु उनकी ओर कोई भी देखना पसंद नही करता और इसी समस्या का मुआयना करने और बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को देखते हुए हमारे पलिया विधानसभा 137 के विधायक रोमी साहनी ने बीते दिन शाहपुर ग्राम पंचायत के मझरा ढाखिया खुर्द के बाढ़ से प्रभावित हुए व बेघर हुए परिवारों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को देखते हुए उनकी आर्थिक सहायता भी की। बाढ़ पीड़ितों की सहायता में कमलेश, दाताराम,राजकुमार, राजेंद्र और राजाराम को 20000 बीस हजार की आर्थिक मदद और आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया है।
वही पिछले वर्ष गुड्डी देवी का भी घर बाढ़ में कट गया था जिसमे विधायक ने तीन हजार रुपयों की मदद की और हीरालाल, भगवती,दिलीप,सुनील और विजय के भी घर कटान से प्रभावित हैं उन्हें भी आवास दिलवाने का आश्वाशन दिया साथ मे एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद रहे और उनके बाद उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को रहत सामग्री भी बांटी।