डीएम पहुंचे बसंत पुर, जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय के जमीन की कराई नापी*
अंजनी राय
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्विद्यालय प्रदेश की प्रक्रिया में तेजी लाने की दिशा में गुरुवार का दिन बेहद खास साबित हुआ। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने वीसी योगेन्द्र सिंह के अलावा चकबंदी व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बसंतपुर स्थित विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। वहां बकायदा जमीन की नापी कराई गई। जिलाधिकारी ने वन विभाग की जमीन को अलग तथा विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन को अलग करने के साथ इसे बकायदा नक्शे पर बनाकर राजस्व व चकबंदी अधिकारियों की संयुक्त रिपोर्ट मांगा। विवि को जल्द ही जमीन हस्तांतरित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी बुधवार को भौतिक सत्यापन के लिए एसडीएम, एसओसी चकबंदी व क्षेत्रीय कानूनगो लेखपालों संग विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिंह व विवि के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी विचार विमर्श किया। जिसमें विवि को जमीन हस्तांतरण को लेकर सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि जिला प्रशासन की इस ताजा पहल के बाद जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के भवनों के निर्माण में तेजी आएगी। जिससे विवि की अन्य गतिविधियां शुरू हो सकें।