धूमधाम से पुजे गये आस्था के प्रतीक रामू बाबा व राम जी बाबा
सी. पी. सिंह विसेन
बलिया:–बांसडीह तहसील क्षेत्र के मुड़ियारी ग्राम पंचायत मे स्थिति रामू बाबा व राम जी बाबा का पुजनोत्सव रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।मुड़ियारी गाव के साथ- साथ अन्य गांव के लोग जुलूस निकाल कर झण्डा पताका के साथ मुड़ियारी रामू बाबा तथा रामजी बाबा के स्थान पर झण्डा गाड़ा तथा लावा दुध रोट आदि चढाया।
मान्यता के अनुसार रामु बाबा व राम जी बाबा दो भाई थे।दोनो भाईयो को सर्प द्वारा काटने से मृत्यु हो गयी थी।उस समय उन्होने बरदान दिया था कि जब भी किसी को कोई सर्प काटे वह एक बार हमारा नाम लेकर कह दे कि आप अपना लहर रोके रखे।फिर उस व्यक्ति को लेकर लोग रामू बाबा के स्थान पर जाते है और कहते है कि हे बाबा आप अपनी लहर को छोड़े।जब तक लोग बाबा के स्थान पर नही पहुँचते तब तक उन्हे कुछ नही होता वे ठीक रहते है।स्थान पर पहुँचने झाड़ फुक के बाद लोग ठीक हो जाते है। पुजा के साथ ही वहा मेला भी आयोजित किया जाता है जिसमे दूरदराज के लाखो की संख्या मे महिला पुरूष बच्चे मेला देखने पहुँचते है।जिसमे गांव के समाजसेवी द्वारा निःशुल्क पानी की व्यवस्था की जाती है।
पुजा प्रत्येक वर्ष सावन के महीने मे नाग पंचमी के तीसरे दिन यानी सप्तमी के दिन पूजा का आयोजन किया जाता है।पुजा से 24 घंटे पहले से ग्रामीण व क्षेत्रीय लोगो द्वारा हरी कीर्तन का आयोजन किया जाता है।पुजा सम्पन्न कराने मे श्याम बिहारी सिंह, विन्ध्याचल सिंह, रमेश सिंह, आशीष सिंह, सी बी सिंह, कन्हैया सिंह, नौमी प्रसाद, बीरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक सिंह, आलोक सिंह, मनोज गोड़, भोला चौहान, शिवचन साहनी, बलिराम आदि लोगो का सहयोग सराहनीय रहा।रामु बाबा के पुजेरी के रूप मे संतोष सिंह (लकड़ा)व ब्राह्मण अरुण पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन हवन कराया गया।