खिड़की तोड़ प्राथमिक विद्यालय से कम्प्यूटर उड़ा ले गए चोर
बलिया। सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय की खिड़की उखाड़कर चोर कम्प्यूटर उठा ले गये। इसकी जानकारी उस समय हुई, जब प्रधानाध्यापक शाहिद अख्तर स्कूल खोलने पहुंचे। कमरे की खिड़की टूटी हुई थी और कम्प्यूटर गायब है।
उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान सहित दुबहर थाना को दी। नौ जुलाई को सांसद भरत सिंह ने आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के पैतृक गांव एवं सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया के प्राथमिक विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया था और बच्चों को नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देने की पहल की। लेकिन चोर कमरे की खिड़की को तोड़कर कम्प्यूटर उठा ले गये। चोरी की घटना से गांव में आक्रोश है।