दो गुटों मे चल रहा है कॉलेज में बवाल, नहीं ले रहे डीआईओएस कोई रूचि..
नितेश मिश्रा देवरिया
देवरिया.बरहज स्थित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में कार्यरत प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। जिसके चलते पूर्व में रहे प्रिंसिपल ने कार्यालय में ताला लगा दिया है.. सत्र प्रारंभ हुए एक महीना हो गया है पर अभी तक ताले नहीं खुले हैं वर्तमान में कार्यरत प्रिंसिपल कौशल सिंह ने बताया जो ताला लगा हुआ है वह पूर्व में प्रिंसिपल रहे प्रेमशंकर पाठक ने लगाया है..।
उन्होंने बताया किस बात की जानकारी डीआईओएस को भी दे दी गई थी परंतु बिना किसी उचित कार्यवाही के उन्होंने इस प्रकरण पर कोई कठोर कदम नहीं उठाया….प्राध्यापक द्वारा 07/07/ 2017 को उक्त प्रकरण की जानकारी पत्र द्वारा उप जिलाधिकारी बरहज को भी दी गई थी परंतु उप जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया है उक्त प्रकरण में अधिकारीगण भी कोई उचित कार्यवाही करने को तैयार नहीं है आखिर इसके पीछे की वजह क्या है अभी ज्ञात नहीं है लेकिन इस पूरे मामले में नुकसान उन विद्यार्थियों का हो रहा है जो उक्त विद्यालय में शिक्षारत हैं विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या लगभग तीन हजार है देखा जाए तो इन 3000 विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के चलते दोषी प्राध्यापक के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी अनिवार्य है..अब देखने वाली बात यह होगी कि उक्त प्रकरण में अधिकारी अपनी दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहे हैं क्या अधिकारी भी इस प्रकरण में लिप्त हैं या किसी कारणवश किसी प्रकार के दबाव में है..
ब्यूरो रिपोर्ट पी एन एन 24