जीएसटी के विरोध में रामपुर बंद रहा पुर्णतः सफल
जिलाधिकारी को ज्ञापन देते व्यापारी |
सुरेश दिवाकर.
रामपुर.जीएसटी के विरोध में रामपुर में व्यापार मंडल द्वारा बंद का असर चतुर्दिक दिखाई पड़ा. पुरे शहर में बंद सफल रहा और कुछ एक मेडिकल स्टोर और चाय पान की दूकान को छोड़ पूरा शहर आज जीएसटी के विरोध में बंद रहा. इसी दौरान व्यापर मंडल के जिलाअध्यक्ष संदीप सोनी के नेतृत्व में व्यापारियो द्वारा जीएसटी और केंद्र सरकार
का पुतला भी दहन किया गया. व्यापारियों द्वारा जीएसटी का विरोध जताते हुवे सडको पर भारी प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
का पुतला भी दहन किया गया. व्यापारियों द्वारा जीएसटी का विरोध जताते हुवे सडको पर भारी प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान व्यापारियों ने काला कानून वापस लो. केंद्र सरकार होश में आओ जैसे नारों से पुरा शहर गुन्ज्मान्य कर दिया. शहर के हर कोने से व्यापारी जत्था बना कर जुलूस के तौर पर निकले और एक जगह इकठ्ठा होकर एक भारी जुलूस के शक्ल में जिला मुख्यालय तक पहुचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया