काँवर यात्रा में डी.जे. पर प्रतिबंध लगाने पर गुस्सा
सूबे की भाजपा सरकार द्वारा लिये गये हिन्दू समाज विरोधी निर्णय से हिन्दू समाज में भारी आक्रोश है। श्री नव दुर्गा दल बाजपुर के पूर्व अध्यक्ष शिवम दिवाकर ने कहा कि ”काँवर यात्रा” को भगवान श्री शिव शंकर की बारात कहा जाता है और बिना गाजे-बाजे के कोई बारात शोभा नहीं देती। ”काँवर यात्रा” के दौरान डी.जे. पर प्रतिबंध को श्री नव दुर्गा दल, बाजपुर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। काँवर यात्रा भगवान शिव की यात्रा में त्रिशूल पर प्रतिबंध हिन्दुओं का अपमान है। श्री नव दुर्गा दल बाजपुर के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से हिन्दुओं की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध न लगाये जाने और पुलिस द्वारा काँवरियों के साथ किसी भी प्रकार की कोई अभद्रता न किये जाने के स्पष्ट निर्देश संबंधितों को निर्गत किये जाने की माँग की है। इस मौके पर श्री नव दुर्गा दल बाजपुर के अध्यक्ष रवि सागर, पूर्व अध्यक्ष शिवम दिवाकर, मनोज सक्सैना, सौरभ रूहेला, आदित्य सागर, संजीव सागर, संजू सागर, अंकित कश्यप, आदित्य ठाकुर, राहुल कश्यप, प्रमोद सक्सैना, राजू पंडित, अंशु गौतम, मनीष सागर, चन्दन सागर, अमरपाल आदि थे।