एक कुंआ ऐसा भी…….जो सिर्फ एक सिक्के में पूरी करता है मुरादे
शिखा की कलम से…..
लाइफस्टाइल सेगमेंट…..9जुलाई2017
इस दुनिया में बहुत सी रहस्यमयी चीजें है जिसके राज से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है। आज आपको एक ऐसे ही रहस्यमी कुंआ के बारे में बताने जा रहे है। यह कुंआ पुर्तगाल के पास सिंटारा में है। इसके राज के बारे में आज तक पता नहीं चल पाया है। इस कुंए से एक खास तरह की रोशनी निकलती है। इस रोशनी के स्त्रोत को आज तक कोई नहीं जान पाया है। इस कुंए में रोशनी कहां से आ रही है इसका रहस्य आज भी जैसा का तैसा ही बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह कुंआ हजारों साल पुराना है और इसे विश्व धरोहर घोषित किया जा चुका है। यहां के लोगों की ऐसी मान्यता है कि इस कुएं में सिक्का डाल कर दुआं मांगने से सारी दुआ पूरी हो जाती है। देखने में लगता है कि इस कुंए को बहुत भव्य तरीके से तैयार किया गया है। इस कुंए में गैलेरी बनी हुई है। इसके अंदर झांकने से 9 नंबर की आकृति दिखाई देती है। ऐसा माना जाता है कि 9 वां स्तर स्वर्ग का होता है। कुंए के अंदर कई सुरंगे है जहां से रोशनी आती है। ऐसा लगता है कि जैसे एलईडी लाइट लगी हो।
यह कुंआ सिंटारा के इतिहास की कहानी कहता है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे इस कुंए को पानी संग्रहण के लिए नहीं बल्कि किसी और उद्देश्य के लिए बनाया गया था।ऐसा कहा जाता है कि इस कुंए की दीवारें उल्टे टॉवर जैसी लगती है और किसी रहस्य को बताती है लेकिन वह कौन सा रहस्य है जो इसमे छुपा हुआ है।