ग्राहक सेवा केन्द्र स्वामी पर खाते से रुपये निकालने का आरोप
9 फरवरी 2017 में उसके बैंक खाता में 40862/ चालिस हजार आठ सौ वासठ रुपये थे! 27 जून 2017 को उसने बैंक द्वारा अपने खाते से 25000/ हजार रुपये की रकम निकाली तो उसी दिन कुछ समय बाद उसके खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिए गये! खाताधारक लेखराज द्वारा बैंक मैनेजर से शिकायत करने पर मालुम हुआ कि विनोद जन सेवा केन्द्र से (ग्राहक सेवा केन्द्र) से यही पांच हजार रुपये नही बल्कि नौ फरवरी और अब तक के बीच पांच पांच हजार करके दो बार और भी निकासी की गई, जबकि बैंक ग्राहक लेखराज ने कभी भी जनसेवा केन्द्र से अपना पैसा नही निकाला. लेखराज द्वारा जनसेवा केन्द्र स्वामी विनोद से जब इस बाबत पूछतांछ की गई तो उसने सारे पैसे दो रोज में वापस करने की बात की परन्तु एक सप्ताह बाद जनसेवा केन्द्र स्वामी विनोद बैंक ग्राहक लेखराज को धमकी भरे अभद्र शब्दो में बोलने लगा कि कोई पैसा वापस नही करूगा जो करना हो कर ले मेरी ऊपर तक पहुंच है. बैंक ग्राहक लेखराज ने पूरी तौर पर पता लगाया तो मालुम हुआ कि बैंक की मिलीभगत से उसके खाते में किसी अन्य का आधार लिंक किया गया है और वहीं अपना अगूठा लगा कर जनसेवा केन्द्र से मिल कर खाते से पैसे निकाल रहा है.