पलिया पुलिस ने किया ऑटो लिफ्टर गिरोह का खुलासा
फारुख हुसैन
पलिया कला (खीरी)// पलिया कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसके चलते पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है पकड़े हुए अभियुक्तों में एक पुराना हिस्ट्रीशीटर भी है, अभियुक्तों के पास 3 बाइक भी बरामद हुई है सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि नगर सहित क्षेत्र में आटोलिफ्टर का काफी आतंक फैला हुआ है आए दिन किसी ना किसी की बाइक चोरी हो जाती थी बाइक चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ने से पुलिस की का कार्यशैली पर भी उंगलियां उठने लगी थी बीते दिनों पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को अपराधों को रोकने के लिए निर्देश जारी किए गए थे शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षण विपिन कुमार सिंह के साथ पुलिस टीम ने कई स्थानों पर छापामारी की छापामारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर ऑटो लिफ्टर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया इससे पूर्व बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के मोहल्ले ढाकिन से अलीम पुत्र खलील को गिरफ्तार किया और उसे कई दिनों तक पुलिस कस्टडी में रखकर कड़ी पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी के जिसमें मोहल्ला वकील निवासी सेवाराम पुत्र भोलाराम क्षेत्रीय ग्राम नगला के निवासी फूल मोहम्मद पुत्र असगर अली व इमामुद्दीन पुत्र असगर अली क्षेत्र के ग्राम अतरिया निवासी सावन पुत्र अब्दुल व छोटे पुर साजिद पुत्र साहिद अली को गिरफ्तार कर लिया गया प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सिंग ने बताया कि अलीम पूर्व के जिले के खीरी थाना क्षेत्र में रहता था जो स्थानान्तरित होकर पलिया के मोहल्ला ढाकिन में रहने लगा है बताया कि उक्त अभियुक्त एचएस नंबर 25 ए पर हिस्ट्रीशीटर भी है अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है अभियुक्तों को गिरफ्तार करके वाली टीम में कोतवाली के साथ एसएसआई अरविंद कुमार शुक्ला एसआई धर्मदास सिद्धार्थ कांस्टेबल नरेश सिंह शैलेश सिंह सत्येंद्र सिंह सुनील सिंह व मोहित कुमार रहे हैं ।