जाने क्यों बढ़ रहा है शारदा नदी का जल स्तर
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी // पहाड़ो पर लगातार रुक-रुक हो रही बारिश के चलते बनबसा बैराज में काफी मात्रा में पानी एकत्रित होता जा रहा है जिसके चलते बैराज से रुक-रुक कर प्रत्येक दो-दो घंटे के अंतराल पर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से पलिया मे शारदा नदी का जल स्तर बहुत तेजी से बढता जा रहा है जिसके कारण संवेदनशील इलाकों को प्रशासन द्वारा एलर्ट कर दिया गया है और लगातार बारिश के चलते बैराज से सुबह आठ बजे 153’620 से बढ कर 154’660 तक पहुँच गया इसके चलते शारदा नदी खतरे के निशान से एक मीटर तीन सेमी ऊपर बह रही है
वही बीती रात 37▪7 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। इससे शारदा नदी की तलहटी मे बसे कुवर पुर कला,नयापुरवा,खालेपुरवा चौधरी,ढखिया,दमंबल टाडा,रामनगर आदि गावो के वासिन्दो पर खतरे के बादल मडरा रहे है और एक दर्जन से अंधिक गाँव बाढ़ की विभीशिका से जूझ रहे है। शासन स्तर से प्रभावित लोगों को कोई खास सहुलियत न मिलने से उक्त गाँवों के वासिन्दो मे सरकार और प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश है।उधर बाढ़ की विभीशिका से जूझ रहे लोगों से कोई आलाअधिकारी दुख दर्द भी पूछने नही गया केवल क्षेत्रिय लेखपाल अश्वासन रूपी चटनी चलाकर बाढ़ पीड़ितों के दुख पर मरहम लगा रहे है।उधर शासन की स्थिति आग लगने पर कुआ खोलने जैसी है राजस्व विभाग संसाधन व धन के अभाव मे अस्वासन रूपी घुट्टी परिवार फ शासन को रिपोर्टिग की बात कह कर जुम्मेदारी से मुंह छिपा रहा है।