उप डाकघर खोलने की मांग ठन्डे बस्ते में
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया) । स्थानीय नगर के डाकघर को उच्चीकृत कर मुख्य डाकघर के साथ ही रेलवे स्टेशन और चौकिया मोड़ के निकट उप डाकघर खोलने का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। हालांकि इस मामले में डाक विभाग द्वारा उपडाकघर खोलने की संतुति भी की गई, लेकिन वर्षों बीत गए मुख्य डाकघर स्थापना का मामला अधर में लटका हुआ है । इसको लेकर लोगों में नाराजगी है।
भाजपा नेता देवेंद्र कुमार गुप्त ने सांसद रविंद्र कुशवाहा के माध्यम से तत्कालीन केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर को पत्र लिख बिल्थरारोड में डाकघर स्थापना की मांग की थी। इस मामले में संचार मंत्री ने पोस्ट मास्टर जनरल को प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया। पीएमजी के आदेश पर डाक निरीक्षक ने स्थलीय जांच किया। डाक निरीक्षक ने जांच आख्या में डाकघर को प्रधान डाकघर के अलावा रेलवे स्टेशन क्षेत्र और चौकिया मोड़ के निकट उप डाकघर खोलने की संस्तुति की ।जांच रिपोर्ट के कई वर्ष बाद भी डाकघर खोलने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई ।श्री गुप्त ने संचार अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कर डाकघर खोलने की मांग की है ।