पटना, – घूस के आरोप में सर्किल इंस्पेक्टर गिरफ्तार
पटना, 14 जुलाई : सर्तकता जांच ब्यूरो :वीआईबी: ने बिहार के पटना जिला में दुल्हिन बाजार इलाके से एक सर्किल अधिकारी को घूस लेते हुये गिरफ्तार किया। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अनिल कुमार सिंह की एक शिकायत पर पुलिस उपायुक्त मुन्ना प्रसाद की अगुवाई में दुल्हिन बाजार इलाके में प्रखंड सह सर्किल कार्यालय के सर्किल अधिकारी मनोज कुमार को उनके निजी कार्यालय में शिकायतकर्ता से 19,000 रूपये घूस लेते समय धर दबोच लिया गया।
इसमें बताया गया है कि उसने पूर्व में शिकायतकर्ता से 1000 रूपये लिए थे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिहार भूदान योजना समिति द्वारा कुमार को आवंटित की गयी भूमि की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 20,000 रूपये घूस देने की मांग की गयी थी। सतर्कता आयोग ने इस साल अब तक घूस के आरोप में 47 लोक सेवक को गिरफ्तार किया है।