हुई पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत….
शिखा प्रियदर्शिनी
जहानाबाद,नगर: ज़िले में 2 से 6 जुलाई तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ आज हो चूका है। जिसका एक मात्र उदेश्य ज़िले को पोलियो मुक्त बनाना है। इसके तहत 192953 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसके लिए 192839 घरों को लक्षित किया गया है।
ज़िले के अधिकारीयों व समितियों द्वाराब507 टीम का गठन किया गया है। जिनमे से 412 टीम घर घर जाकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाएंगे तथा शेष बूथ लगाकर यह कार्य करेंगे। ज़िलाधिकारी के कड़े निर्देश हैं की प्रत्येक टीम यह सुनिश्चित करे की कहीं कोई बच्चा छूट तो नहीं रहा।