स्कूल चलो अभियान की रैली को बीएसए ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
‘कोई न छूटे अबकी बार-शिक्षा है सबका अधिकार’, ‘हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई-सभी मिलकर करें पढ़ाई’
बलिया। चिलकहर बीआरसी से स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर सबको स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। रैली को बीएसए संतोष कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे बैनर के साथ-साथ स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने वाली स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली में शामिल करीब एक हजार बच्चे ‘कोई न छूटे अबकी बार-शिक्षा है
सबका अधिकार’, ‘हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई-सभी मिलकर करें पढ़ाई’ इत्यादि नारों को बच्चे बड़े ही जोर-शोर से लगा रहे थे। इलाके का भ्रमण कर रैली पुन: ब्लाक संसाधन केन्द्र पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी। अपने सम्बोधन में बतौर मुख्य अतिथि बीएसए संतोष कुमार राय ने कहा कि शिक्षक समाज का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। शिक्षक ठान ले तो न सिर्फ शत्-प्रतिशत नामांकन होगा, बल्कि देश के भावी कर्णधारों की नींव भी मजबूत होगी। इससे पहले बीईओ राकेश कुमार सिंह व एबीआरसी बलवंत सिंह ने बीएसए को अंगवस्त्रम् तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।